एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच होगा मुकाबला, देखें वनडे का पूरा शेड्यूल

Pakistan vs Afghanistan Schedule: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. बाबर आजम की टीम कप्तानी वाली टीम एशिया कप 2023 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पाक-अफगानिस्तान के बीच 22 अगस्त से श्रीलंका में सीरीज का आगाज होगा. इसका पूरा शेड्यूल सामने आ गई है. आईसीसी ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ शेड्यूल शेयर किया है. 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 24 अगस्त को आयोजित होगा. वहीं तीसरा मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे. तीसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा. जबकि पहला और दूसरा मुकाबला हम्बनटोटा में आयोजित होंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 का भी आगाज करेगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्तान में आयोजित होगा. वहीं टीम का दूसरा मैच भारत से है. भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकल में मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 का पहला मैच कोलंबो में 17 सितंबर को खेला जाएगा.

अगर विश्व कप 2023 की बात करें तो पाकिस्तान का पहला मैच नीदलैंड्स के खिलाफ होगा. यह मुकाबला हैदराबाद में 6 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 12 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भी हैदराबाद में आयोजित होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा. लेकिन इसकी तारीख को लेकर संशय है. यह मैच 14 अक्टूबर को भी खेला जा सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. यहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले 6 दिसंबर से वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 26 दिसंबर से मेलबर्न में मुकाबला आयोजित होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की सुरक्षा ने कोलकाता पुलिस की बढ़ाई टेंशन! पढ़ें बंगाल एसोसिएशन से क्या कहा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: