कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स

Pakistan vs Sri Lanka Live Streaming: 2023 एशिया कप में गुरुवार, 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के लिए यह मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. दरअसल, इस मैच को जीतने वाली 17 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. यहां जानिए इस मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं. 

अगर ऐसा हुआ तो बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच जाएगी श्रीलंका की टीम

अगर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो फिर बिना मैच खेले ही श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. सुपर-4 के दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. वहीं श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है. 

कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान-श्रीलंका मैच?

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में सुपर-4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. वहीं टॉस 2:30 पर होगा. 

कहां लाइव देखें पाकिस्तान-श्रीलंका मैच?

एशिया कप 2023 में सुपर-4 का पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर पाकिस्तान-श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले का सीधा प्रसारण फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा.

इस तरह फ्री में देख सकते हैं पाकिस्तान-श्रीलंका मैच

2023 एशिया कप के सुपर-4 का यह मुकाबला मोबाइल पर आप फ्री में देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर फैंस इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों का आनंद फ्री में उठा सकते हैं.

इस मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे

बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच नहीं होता है तो फिर इसका फायदा दसुन शनाका की टीम को मिलेगा. मैच रद्द होने की स्थिति में 17 सितंबर को श्रीलंका की टीम भारत से फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

यह भी पढ़ें-

IND vs SL: 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने अकेले टीम इंडिया के छुड़ाए पसीने, मैच के बाद अपने प्लान का किया खुलासा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: