टीम इंडिया पर अब सीरीज हार का डर, जानिए दूसरे टी20 मैच में हार के बड़े कारण

India vs West Indies 2nd T20I: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया पर अब सीरीज हार का खतरा भी मंडराने लगा है. दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम 20 ओवरों में 152 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा के अलावा अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज एक बार फिर प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सका. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट गंवाने के बावजूद इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

1 – तिलक वर्मा को छोड़ ऊपरी क्रम बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को थी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. शुभमन गिल 7 और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं ईशान किशन भी 27 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. तिलक वर्मा के बल्ले से जरूर 51 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.

2 – पूरन की खिलाफ दिखी रणनीति की कमी

सीरीज के शुरुआती दोनों ही टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज निकोलस पूरन के आगे जरूर बेबस नजर आए. दूसरे मुकाबले में जब पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो उस समय वेस्टइंडीज 2 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. पूरन ने यहां से सिर्फ 40 गेंदों में 67 रनों विस्फोटक पारी खेलते हुए मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया.

3 – दबाव को बेहतर तरीके से नहीं संभाल सकी टीम इंडिया

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने 129 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. यहां से आखिरी 4 ओवरों में उन्हें 24 रनों की दरकार थी. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन विंडीज टीम ने मुकाबले को 7 गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया. इससे साफ पता चलता है कि भारतीय गेंदबाज दबाव को बेहतर तरीके से संभालने में कामयाब नहीं हो सके.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs WI: वेस्टइंडीज से पहली बार लगातार दो टी20 हारा भारत, कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: