<p>भारतीय टीम इस वक़्त फुल फॉर्म में है Asia Cup 2023 में मात्र 24 घंटो के अंदर टीम ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को धोया और अगले दिन श्री लंकाई बल्लेबाज़ों के विकेट माचिस की तीली की तरह उड़ा दिए ! भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. हलाकि भारत ने श्रीलंका को ज्यादा बड़ा टोटल नहीं दिया था. फिर भी श्रीलंकाई टीम उसे चेज नहीं कर पाई. और इस हार की वजह से श्रीलंकाई टीम का लगातार 13 वनडे जीतने वाला रिकॉर्ड यही चट से टूट गया.</p> .